प्रधानमंत्री ने किया बाजपेयी के प्रतिमा का अनावरण,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-लखनऊ-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

लखनऊ — आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी किया। अटल जी की 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा पर पीएम मोदी ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। यह प्रतिमा उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में बनवायी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस स्वागत के लिये काशी का सांसद सभी को धन्यवाद कहता है। मेरा सौभाग्य है दूसरे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आने का अवसर मिला है। अटल जी की भव्य प्रतिमा लोगों को सुशासन की निरंतर प्रेरणा देती रहेगी। अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास करना मेरे लिये सौभाग्य के पल हैं। अटल जी लखनऊ के लिये अनेक योजनायें शुरू की थी। उन्होंने लखनऊ को नई पहचान देने के लिये अनेक कार्यक्रम चलाये थे। लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के पूर्वजों की जन्मभूमि रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश को ही अपनी कर्मभूमि बनाया। अटल जी की यह कांस्य प्रतिमा उनके आदर्शों और मूल्यों का सदा स्मरण करायेगा। इस अवसर पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वागत करते हुये कहा कि मैं अपने आप को सौभग्यशाली मानता हूंँ जहांँ से अटल जी निर्वाचित होते थे वहां से ही मुझे कार्य करने करने का अवसर मिला। अटल जी से जुड़ी स्मृतियाँ आज भी हमारे दिलों में अटल हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी अजातशत्रु थे। अटल जी कहते थे कि सरकारें बनती और गिरती हैं, राजनीतिक दल बनते हैं टूटते हैं, लेकिन यह देश रहना चाहिये। इससे पहले लोकभवन पहुंँचे पीएम मोदी का राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य ने स्वागत किया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के लिये रवाना हो गये।

Ravi sharma

Learn More →