मुख्यमंत्री ने सेंट पाल केथेड्रल पहुँचकर काटा केक,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — सभी समाज के लिये मिशाल बनते जा रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज क्रिसमस के त्यौहार पर राजधानी रायपुर के सेन्ट पॉल केथेड्रल पहुंँचकर मसीही समाज सहित प्रदेशवासियों को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन ‘क्रिसमस’ की शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रभु यीशु ने संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिये करूणा, प्रेम, दया और सेवा का मार्ग दिखाया उनकी शिक्षायें आज भी प्रासंगिक हैं। हमें आज उनके बताये जीवन मूल्यों को लेकर चलने की जरूरत है ताकि पूरी दुनिया में शांति की स्थापना हो सके। उनके बताये दया, करुणा, प्रेम और सेवा के मूल्यों को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिये। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर केथेड्रल में उपस्थित लोगों के साथ केक काटकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया । उन्होंने सभी लोगों को केक खिलाकर क्रिसमस की खुशियां बांटी। उन्होंने इस अवसर पर सभी लोगों के लिए प्रभु यीशु से सुख, समृद्धि की कामना की । सीएम बघेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलकर समाज के सभी वर्गों और प्रदेश के विकास के लिए तत्पर हैं। इस अवसर पर सभी धर्म और समाज के लोग उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →