महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के रूप में उद्वव ठाकरे ने लिया शपथ

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

मुम्बई — महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक और ड्रामे के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को आज राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी ने शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलायी। ठाकरे ने मराठी भाषा में मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण किया और घुटनों के बल झुककर उपस्थित जनसमूह को प्रणाम किया। उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ खडसे और सुभाष देसाई ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद एनसीपी के जयंत पाटिल, छगन भुजबल और कांग्रेस विधायक दल के नेता बाला साहेब थोराट के अलावा नितिन राउत ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में डीएमके प्रमुख स्टालिन, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, कपिल सिब्बल, कमलनाथ, सुशील शिंदे, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, एनसीपी की सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार, शिवसेना के मनोहर जोशी, संजय राउत, एमएनएस के राज ठाकरे के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस , उद्वव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे , उद्योगपति मुकेश अंबानी , उनकी पत्नी नीता अंबानी उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →