मरीन ड्राईव तालाब में मिली इंजीनियरिंग छात्रा की लाश

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — राजधानी के तेलीबांधा मरीन ड्राईव में आज एक युवती की लाश तैरती मिली जिसकी जानकारी लोगों ने तेलीबांधा थाने में दी। कई घंटों तक मशक्कत करने के बाद युवती की पहचान अमलीडीह रायपुर निवासी बीआईटी इंजीनियरिंग कालेज में कंप्यूटर साईंस अंतिम वर्ष की छात्रा शिबा चटक के रूप में हुई। उनके पिता शिक्षा माध्यमिक मंडल में क्लर्क के पद पर पदस्थ है। मृतिका के पिता ने बताया कि शिबा पिछले एक सालों से दिमागी रूप से परेशान थी जिसका ईलाज चल रहा था। कल वह रात आठ बजे अमलीडीह घर से बिना किसी को बताये अकेले निकली थी जिसकी परिवार वालों ने रात भर तलाश की थी। जब सुबह बेटी की लाश मिलने की सूचना उन्हें मिली तो सभी हैरान हो गये। कल पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा। वहीं इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने कहा कि पीएम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि युवती की मौत कैसे हुई ?

Ravi sharma

Learn More →