मन की बात-कारगिल युद्ध को भारत कभी नही भुला सकता — प्रधानमंत्री

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
————————————

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित करने की शुरुआत करगिल विजय दिवस के साथ की। करगिल विजय दिवस पर देश के सैनिकों की बहादुरी को याद करते हुये उन्होंने कहा कि आज 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस है। आज का दिन बहुत खास है। आज से 21 साल पहले आज के ही दिन कारगिल के युद्ध में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था। पाकिस्तान द्वारा पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश हुई थी, लेकिन, उसके बाद भारत की वीर सेना ने जो पराक्रम दिखाया, भारत ने अपनी जो ताकत दिखायी , उसे पूरी दुनियाँ ने देखा। हालांकि उस वक्त भारत पाकिस्तान से मित्रता चाहता था, लेकिन पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर करगिल युद्ध का दुस्साहस किया था। उस युद्ध में भारत के सच्चे पराक्रम की जीत हुई। कारगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ वो भारत कभी भूल नहीं सकता है। आज सभी देशवासियों की तरफ से हमारे वीर जवानों के साथ-साथ उन वीर माताओं को भी नमन करता हूँ। जिन्होंने माँ-भारती के सच्चे सपूतों को जन्म दिया। मैं देश के नौजवानों से आग्रह करता हूंँ कि आज दिनभर कारगिल विजय से जुड़े हमारे जाबाजों की कहानियाँ और वीर माताओं के त्याग के बारे में एक-दूसरे को बताये और विचार साझा करें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात देश के साथ साझा की। साथ ही उन्होंने बिहार और असम में आी बाढ़ के साथ-साथ कोरोना महामारी की चुनौतियों का भी जिक्र किया। साथ ही पीएम मोदी ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में सफल कुछ छात्र-छात्राओं से बात कर उन्हें शुभकामनायें भी दीं। पीएम मोदी ने अपने मन की बात के दौरान मिथिला पेंटिंग के साथ-साथ असम में बांस से सामान बनाकर आत्मनिर्भर बन रहे लोगों की कहानी भी देश के साथ साझा की। पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से कोरोना महामारी से आजादी का संकल्प लेने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि साथियों कोरोना का खतरा टला नहीं है। कई स्थानों पर यह तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी सावधानी बरतनी है। चेहरे पर मास्क लगाना या गमछे का उपयोग करना, दो गज की दूरी, लगातार हाथ धोना, कहीं पर भी थूकना नहीं, साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना-यही हमारे हथियार हैं जो हमें कोरोना से बचा सकते हैं।

Ravi sharma

Learn More →