मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना-हाजी आफताब आलम खान

छपरा-कोरोना वैश्विक महामारी एवं लॉकडाउन के कारण परेशान ज़रूरतमंद परिवारों के बीच योगिनियाँ कोठी छपरा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) मंडल कार्यवाहक सरोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सारण ज़िला मुस्लिम समाज के लोगों ने सुखा राशन का वितरण किया.इस मौक़े पर हाजी आफ़ताब आलम खान ने कहा की इस त्रासदी के समय सारण ज़िला में लगभग 40 दिनों से मुस्लिम समुदाय के लोग बिना किसी भेदभाव के हर ज़रूरतमंद परिवार तक सुखा राशन का पैकेट पहुँचा कर इस आपदा काल में उनके जीवन में थोडी सी ख़ुशी लाने का प्रयास कर रहे हैं.आज इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण के नेतृत्व में ज़रूरतमंदों तक सुखा राशन का पैकेट पहुँचाया गया है.हाजी आफ़ताब ने कहा की राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सहयोग से राशन वितरण कार्य करने का उद्देश्य समाज में आपसी सौहार्द का पैग़ाम भी देना है कि सारण ज़िला में गंगा जमुनी तहज़ीब के तहत समस्त सारणवासी इस आपदा की घड़ी में चट्टानी एकता के साथ बिना किसी भेदभाव के एक दुसरे की मदद के लिए काँधे से काँधा मिलाकर खड़े है. राशन वितरण कार्य में सरोज कुमार सिंह मंडल कार्यवाहक आरएसएस, आरएसएस कार्यकर्ता रंजन कुमार, प्रेम जी, श्याम कुमार सिंह, बाबूजान एवं हाजी आफ़ताब आलम खान अध्यक्ष अहमद रज़ा वेलफ़ेयर ट्रस्ट छपरा मुख्य रूप से शामिल थें.

Ravi sharma

Learn More →