भोजपुरी मे प्रस्तुती नही करने पर असम के कलाकारों को बनाया बंदी,सारण पुलिस की तत्परता से सकुशल बरामद-

छपरा-अपने कार्यक्रम की प्रस्तुती करने आये असम की 9 महिलाओं और 2 पुरुषों को मशरक थाना क्षेत्र के बानसोई में बंदी बनाए जाने का मामला प्रकाश मे आने के बाद सारण पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया.दरअसल इस घटना की जानकारी असम पुलिस के द्वारा सारण पुलिस को दिया गया.जिसके बाद तुरंत मामले को मशरक थाने को भेजा गया. मशरक एसएचओ ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को बरामद कर लिया.जांच मे पता चला कि वे यहां मंच पर प्रदर्शन करने आए थे,लेकिन आयोजकों द्वारा भोजपुरी में प्रदर्शन करने की बात कही गई, जिसे वे नहीं जान रहे थे. इसलिए वे अपनी टीम के साथ वापस जाना चाहते थे.इसलिए उन्होंने कई स्थानों पर कॉल भी किया.बहरहाल वे सभी सुरक्षित मशरक पीएस में हैं.मामले मे एफआईआर दर्ज की गयी है.और दो व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.

Report By Manish Tiwari

Ravi sharma

Learn More →