भूपेश मंत्रिमंडल बैठक में आज इन मुद्दों पर लिया जा सकता है निर्णय-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास में आज शाम 06:00 बजे के बाद होनेवाली मंत्रिमंडल की बैठक में 02 अक्टूबर से आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र, सुपोषण अभियान, धान खरीदी, चिराग योजना , स्काई वाई समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। साथ ही कुछ मुद्दों पर कई अहम फैसले भी लिये जा सकते हैं।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भूपेश मंत्रिमंडल की आज होने वाली बैठक में कृषि कार्य से संबंधित खासकर खेती-किसानी को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिये जा सकते हैं। इसके अलावा 02 अक्टूबर को होने वाले विशेष सत्र और कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर ऐलान की संभावना बनी हुई है। कर्मचारी संगठनों के सभी वर्ग जिसमें नियमित और अनियमित के साथ ही संविदा और दैनिक वेतन भोगियों के अलावा शिक्षक वर्ग भी इस कैबिनेट पर नजर रखे हुये हैं। इसके अलावा राज्य में अब तक हुई वर्षा के आंकड़ों के आधार पर अल्पवर्षा वाले जिलों की समीक्षा भी की जा सकती है। इसके अलावा ऐसे जिलों पर भी चर्चा हो सकती है जहांँ फसलों की पैदावार तो अधिक रहती है लेकिन इस बार के अल्पवर्षा के चलते वहां पैदावार प्रभावित हो सकता है। ऐसे जिलों की समीक्षा भी हो सकती है। इसके साथ ही अल्पवर्षा से उत्पन्न होने वाले हालातों के मद्देनजर भी महत्वपूर्ण चर्चा हो सकती है। वर्तमान में राशन कार्ड के लिये चल रहे जद्दोजहद के बीच मैदानी स्तर पर आने वाली कठिनाईयों, इसके निराकरण और लोगों को मिल रही सहुलियतों पर भी चर्चा हो सकती है।

Ravi sharma

Learn More →