भारत सेवा ट्रस्ट कि ओर से गांधी जयंती पर सौहार्द युवा संगोष्ठी का आयोजन –वाराणसी

वाराणसी — भारत सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से सौहार्द युवा संगोष्ठी का आयोजन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर नरेंद्र बहादुर सिंह जूनियर हाईस्कूल रत्नुपुर जौनपुर में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम आदर्श विद्यालय के प्रबंधक श्री दीपक सिंह जी के द्वारा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप जलाया गया। उसके बाद राष्ट्रगान हुआ। प्रबंधक श्री सिंह ने गांधी जी की जीवन गाथाओं पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री फौजदार जी से संविधान के बिंदुओ पर चर्चा किया गया । वहीं नीरा जी ने गांधी जी कि दो मुख्य बातें सत्य वचन एवं अहिंसा वादी बनने कि बात करते हुए अपने विचारों से आगंतुकों को अवगत कराया। संतोष जी ने बच्चो को नागरिकता क्या होती है एवं मतदान का क्या स्वरूप होना चाहिए ?उस पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र का भविष्य होता है।वोट देना एक बहुत बड़ी जिमेदारी है। अपना मतदान करने से पहले अपने को मानसिक रूप से तैयार करना चाहिए। संगोष्ठी में अन्य बहुत सारी विषयों पर चर्चा हुई। विद्यालय प्रांगण सबके सहयोग से साफ सफाई भी कि गई । आगंतुकों को संविधान की प्रस्तावना भेट की गई एवं सम्मानित किया गया।

Ravi sharma

Learn More →