भारत बनाम श्रीलंका का दूसरा टी -20 स्थगित-कोलंबो

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
कोलंबो (श्रीलंका) – भारत और श्रीलंका के बीच आज मंगलवार को टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना था , लेकिन भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के मद्देनजर इस मुकाबले को स्थगित कर दिया गया है। जिस कारण उनके संपर्क में आये आठ खिलाड़ी भी आइसोलेशन पर चले गये हैं। अब सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही दूसरा मैच खेला जायेगा। भारत और श्रीलंका सीरीज की बात करें तो इनके बीच खेले गये पहले टी 20 मुकाबले में भारत श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी , वहीं दूसरा मुकाबला आज होना था। साढ़े सात बजे टॉस होता , जबकि मैच शुरू होने का समय आठ बजे निर्धारित था। दूसरा टी 20 जीतकर टीम इंडिया वनडे की तरह सीरीज पर कब्जा करना चाहती थी। तीन मैचों की टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया 1-0 से आगे है , उसने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 38 रनों से हराया था। बताते चलें हाल ही में 22 जुलाई को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भी कोरोना वायरस की वजह से निरस्त करना पड़ा था। दरअसल , दूसरे वनडे मैच में टॉस के तुरंत बाद जैसे ही कोरोना का केस मिला तो दोनों टीमों के खेमे में हड़कंप मच गया। पहली गेंद फेंकने से ठीक कुछ मिनट पहले मैच को रद्द करने की घोषणा हुई। गौरतलब है कि भारतीय टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है , यहां उसे तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला खेला जा चुका है , इस श्रृंखला के सभी मुकाबले कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं।

Ravi sharma

Learn More →