भारत पाक के बीच महामुकाबला आज-दुबई

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
दुबई — टी-20 वर्ल्डकप का सबसे ज्यादा रोमांचक महामुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जायेगा। टास आधे घंटा पहले यानि शाम सात बजे होगा , दोनो टीमें एक ही ग्रुप में हैं। दोनो टीमें करीब पांच साल बाद टी-20 में आमने-सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला 19 मार्च 2016 को खेला गया था। तब आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था। आज का यह मैच टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और पाकिस्तान का पहला मैच होगा जिस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुल पांच मैच खेले गये हैं , जिसमें पाकिस्तान को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। इस मुकाबले में भी भारत की कोशिश अपने इस विजयी सफर को जारी रखने की होगी वहीं , दूसरी ओर पाकिस्तान इस बार तस्वीर बदलने की पूरी कोशिश करेगा। ओवरऑल टी-20 में दोनों टीम आठ बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें टीम इंडिया ने सात और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है। सात में से एक मैच (वर्ष2007) भारत ने टाई के बाद बॉल आउट में जीता था। टी-20 के अलावा वनडे वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुये हमेशा जीत हासिल की है। वर्ष 1992 से वर्ष 2019 विश्व कप के बीच दोनों टीमों के बीच कुल सात मुकाबलेे हुये हैं। सातों बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। आईसीसी टूर्नामेंट की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी एकमात्र टूर्नामेंट है , जिसमें पाकिस्तान भारत को हरा पाया है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबले हुये हैं और भारत ने इनमें से दो मैच जीते हैं , जबकि तीन मैचों में पाकिस्तान ने बाजी मारी है। आईसीसी टूर्नामेंट में भारत आखिरी बार वर्ष 2017 में पाकिस्तान से हारा था , वहीं वर्ष 2019 में पाकिस्तान को हराया था। विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच खेले गये मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों की लिस्ट को देखें तो विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है , जिन्होंने छह मैचों में 254 रन बनाये हैं , जबकि शोएब मलिक 164 रन के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

Ravi sharma

Learn More →