भारत-चीन सीमा पर शहीद हुये गणेश कुंजाम को मुख्यमंत्री ने दी सलामी-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — भारत-चीन बार्डर पर लद्दाख के गालवान घाटी में भारतीय सेना के 20 जवानों की शहीद होने की खबर सुनायी उसमें एक शहीद जवान का नाम गणेश कुंजाम (27 वर्ष) है जो कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से ग्राम कुरुटोला (चारामा) के आश्रित ग्राम गिधाली के रहने वाले थे। गरीब परिवार का इकलौता बेटा शहीद जवान गणेश कुंजाम बारहवीं की पढ़ाई के बाद 2011 में सेना में शामिल हुये थे, एक महीने पहले ही उनकी चीन बार्डर पर लागवान घाटी में पोस्टिंग हुई थी। सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में गणेश राम बुरी तरह से घायल हो गया था जिसे ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहांँ उसकी मौत हो गयी। गणेश कांकेर जिले के चारामा ब्लाक के क़ुर्रूटोला गांव गिधाली का रहने वाला था। उनका पार्थिव शरीर माना एयरपोर्ट पहुँचते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री शिवडहरिया, विधायक कुलदीप जुनेजा, नगर निगम महापौर ऐजाज ढ़ेबर और DGP डीएम अवस्थी समेत आला-अफसरों ने शहीद जवान गणेश राम कुंजाम को अंतिम सलामी दी। इस मौके पर CRPF,CISF,BSF,ITBP समेत सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Ravi sharma

Learn More →