प्राणिक हीलिंग से होती है सभी समस्या दूर — आचार्य राजेश तिवारी

आचार्य राजेश तिवारी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

हाजीपुर –प्राणिक हीलिंग एक पूरक चिकित्सा है जिससे शरीर,मन,रिश्ते,नशा,आर्थिक एवं सभी प्रकार की समस्याओं को दुर होते हुये देखा गया है। आज के इस खर्चीली युग में इसका प्रशिक्षण प्राप्त करने समाज सेवा करने की महती आवश्यकता है।
उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये दिशा संस्था के सचिव प्राणिक हीलर प्रशिक्षक,ज्योतिषाचार्य,पिरामिड वास्तु सलाहकार एवं प्रशिक्षु पत्रकार एवं आचार्य पं० राजेश तिवारी ने बताया कि मंत्र,प्रार्थना,ध्यान से आन्तरिक शक्तियों को जगाया जाता है या फिर दिव्य ऊर्जा को यानी देवी-देवताओं को प्रसन्न किया जाता है। लेकिन जूङवें हृदयों पर ध्यान(Twin Heart Meditation) से हम उस दिव्य शक्ति/भगवान के माध्यम बनकर अपना एवं दुसरों का कल्याण करने लगते हैं। चाहे समस्या शारीरिक, मानसिक, रिश्तों मे खटास,आर्थाभाव,नशा सेवन या फिर आध्यात्मिक जगत के क्षेत्र में आगे बढने में रुकावट हो , इन सभी समस्याओं का समाधान धीरे-धीरे होने लगता है। इसके द्वारा हम अपने तथा अपने आस-पास के लोगों का एवं उनका भी कल्याण करने लगते हैं,जो हमसे हजारों किलोमीटर दुर रहते हों।इसके माध्यम से हम व्यक्ति, सामग्री, स्थान,पेड़-पौधे,सभी प्राणियों को एवं भोज्य पदार्थों को भी आशिर्वाद दे सकते हैं,दैवीय ऊर्जा से भर सकते हैं। अत: मंत्र,प्रार्थना,ध्यान के साथ हमें प्रतिदिन “जूङवें हृदयों पर ध्यान/Twin Heart Meditation करना ही चाहिये। यह हमें अन्दर बाहर से शुद्ध कर देती है। इसे जहाँ भी बैठ कर किया जाता है,वह स्थान भी दैवीय ऊर्जा/Divine Energy से भर जाती है। इसे 16 वर्ष के उपर के कोई भी व्यक्ति सिख सकता है। इसके अभ्यास से एक अच्छा प्राणिक हीलर बना जा सकता है। इसलिये यह हम प्रतिदिन एक घंटा समय निकालकर खुद करें दुसरों को भी करने के लिए प्रेरित करते रहें।अपना जीवन धन्य बनाते रहें।इस ध्यान को दिशा/DISSHA की शाखा “एम० सी० के० एस० योग विद्या प्राणिक हीलिंग मेडिटेशन एण्ड ट्रेनिंग सेन्टर”द्वारा नि:शुल्क सिखायी जाती है। इससे लगभग 170 देशों के लोग करके लाभान्वित हो रहे हैं।

-आचार्य राजेश तिवारी

/ART(संस्थापक सचिव-दिशा/DISSHA,प्राणिक हीलर/प्रशिक्षक,ज्योतिषाचार्य,पिरामिड वास्तु सलाहकार एवं प्रशिक्षु पत्रकार)
E-mail:mail@dissha.org,art618618@gmail.com
www.dissha.org
www.fb.com/sampurnam618
www.fb.com/dissha.org
www.youtube.com/dissha.org
Cont.+91-9155-618-618

Ravi sharma

Learn More →