भारत के सामने सीरीज जीतने की चुनौती-सिडनी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
सिडनी (आस्ट्रेलिया) – मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (ड्यूमोइन ओवल मैदान) पर खेला जायेगा। इसी मैदान पर वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले गये थे और दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने विशाल स्कोर खड़ा करते हुये भारत को हार सौंपी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिहाज से आज का मुकाबला बेहद ही महत्वपूर्ण है। हालांकि कंगारू टीम के लिये मुकाबला करो या मरो का होगा क्योंकि अगर भारत दूसरा टी 20 मैच जीत जाता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया से टी 20 सीरीज छिन जायेगी। इसके पहले टी 20 मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को हरा सीरीज की शानदार शुरूआत करते हुये 1-0 की बढ़त ली है। वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से मात खाने वाली भारतीय टीम के पास टी20 सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका है। वहीं दूसरी ओर आस्ट्रेलिया की टीम मैच बराबर करने के लिये एड़ी चोटी एक करने में कोई कसर नही छोड़ेगी। दोनों टीमों के बीच आज खेला जाने वाला दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 01 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले 01 बजकर 10 मिनट बजे किया जायेगा। मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा और जमकर रन बरसने की उम्मीद है। पिछले पांँच टी-20 मुकाबले की बात की करें तो मुकाबला बराबरी का नजर आता है। ऑस्ट्रेलिया-भारत दोनों ने 02-02 मैच जीते तो एक नतीजा बेनतीजा रहा था। भारतीय उपमहाद्वीप में मैच का लाईव टेलीकास्ट सोनी सिक्स, सोनी टेन-1 और सोनी टेन-3 पर होगा। दोनो देशों की संभावित टीमें इस प्रकार रहेंगी।
भारत — विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।
ऑस्ट्रेलिया – आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, नाथन लियोन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट, एडम जंपा।

Ravi sharma

Learn More →