भाजपा के तरफ से लोकसभा उम्मीदवार सांसद ओम बिड़ला,बनना तय मगर नाम पर कल लगगी मुहर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — लोकसभा में सबसे बड़े दल बीजेपी और एनडीए के लोकसभा उम्मीदवार राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला होंगे। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष का नाम घोषित किए जाने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सबको चकित कर दिया है। लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिड़ला का नाम किसी ने सोचा नहीं था,लेकिन पीएम मोदी एक बार फिर अपने फैसले से सबको चौंका दिया है,लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को होना है। सोमवार से ही इसको लेकर कयास लगाए जाने शुरु हो गए थे। लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, राजनीति के धुरंधरों का अनुमान बीजेपी से जीतकर आए वरिष्ठ नेताओं पर चल रहा था। बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, एसएस अहलुवालिया और डॉ. वीरेंद्र कुमार जैसे कई दिग्गज नेताओं के नामों पर मंथन चल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी अनुमानों को गलत साबित करते हुए राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला के नाम पर मुहर लगा दी है। ओम बिड़ला आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जिसके बाद बुधवार को सदन में इस पर मतदान होगा। NDA के पास लोकसभा में बहुमत है, ऐसे में बिड़ला का ही लोकसभा स्पीकर बनना तय माना जा रहा है l

Ravi sharma

Learn More →