बड़ी खबर-प्रवासी कामगार ट्रेन से पहुंचाये जाएंगे अपने राज्य,पहली ट्रेन रवाना-नईदिल्ली

नई दिल्ली- कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों और छात्रों को राहत पहुंचाने वाली एक बड़ी खबर है.मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के हैदराबाद के एक स्थानीय स्टेशन से 1124 मजदूरों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन आज सूबह पांच बजे रांची के लिए रवाना कि गई है.जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन रात लगभग ग्यारह बजे हटिया पहुंचेगी. संसाधनों के अभाव मे अपने राज्यों मे नहीं लौट पा रहे मजदूरों और लगातार इस मामले पर हो रही राजनीतिक बयानबाजी अब शायद रुक सकती है.खबर के मुताबिक इस आशय कि तैयारी कल ही गृह मंत्रालय और रेलवे ने कर ली थी.जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उचित जांच प्रक्रिया के बाद 1124 प्रवासी कामगारों को 24 बोगी वाले इस स्पेशल ट्रेन से झारखंड भेजा गया है.जहाँ पहुंचने के बाद सभी कि थर्मल स्रक्रिनिंग से जांच कि जाएगी और उसके बाद उन्हें कोरेंनटाइन किया जाएगा. आपको बता दे इस के बाद आला अधिकारियों और संबंधित विभागों के मंत्रियों के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एक तत्काल समीक्षा बैठक कर रहे है.उम्मीद जताई जा रही है केंद्र और रेलवे के सहयोग से अब बिहार के भी प्रवासी कामगारों को वापस बिहार लाने कि कवायद शुरू कि जा सकती है.गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने बुधवार को नया आदेश जारी कर प्रोटोकाल का पालन करते हुए क्लाजस मे संशोधन कर लोगो को घर वापसी की छूट दी है.इस खबर कि पुष्टि राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएनआई ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कि है.

Ravi sharma

Learn More →