ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जानसन का भारत दौरा रद्द-लंदन

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
लंदन — ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस माह के अंत में अपने होने वाले भारत दौरे को रद्द कर दिया है। ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन आने के बाद से ही जॉनसन के भारत दौरे पर संशय की स्थिति बनी हुई थी। बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार जॉनसन को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा प्रधानमंत्री जॉनसन ने मंगलवार को पीएम मोदी से बात की। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुये कहा कि वह इस महीने की शुरुआत में भारत आने में असमर्थ हैं।प्रवक्ता ने बताया कि पीएम जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन के चलते लॉकडाऊन लगाया गया है ऐसे में उन्हें देश में रहना जरूरी है ताकि चुनौतियों से निपट सकें। गौरतलब है कि नये स्ट्रेन के चलते ब्रिटेन ने सख्त लॉकडाउन लागू है और मंगलवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा है वह ”बहुत दुखी करने वाला और चिंताजनक” है और फिलहाल देश के अस्पतालों पर महामारी का सबसे ज्यादा दबाव है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पहले भी भारत आने की इच्छा जता चुके हैं और कई बार भारतीय संस्कृति की तारीफ भी कर चुके हैं। जब जॉनसन को कोरोना हुआ था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनका हालचाल जाना था। पिछले साल 15 दिसंबर को ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने संवाददाताओं को बताया था कि हमारे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के निमंत्रण को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन द्वारा स्वीकार करने पर विदेश मंत्री एस० जयशंकर ने कहा था यह भारत ब्रिटेन संबंधों के नये युग की शुरूआत का प्रतीक होगा। अब उम्मीद की जा रही है कि जी 07 समिट से पहले जॉनसन जून महीने से पहले भारत का दौरा करेंगे। क्योंकि जी 07 समिट में पीएम मोदी अतिथि के दौर पर यूके जायेंगे।

Ravi sharma

Learn More →