ब्रिटिश अदालत ने 22 अगस्त तक बढ़ायी नीरव मोदी की हिरासत

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

ब्रिटेन — ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत 22 अगस्त तक के लिये बढ़ा दी है। वह करीब दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में भारत में वांछित है। इससे पहले ब्रिटिश उच्च न्यायालय ने 12 जून को उसकी जमानत की अर्जी खारिज कर 25 जुलाई तक हिरासत बढ़ाई थी। तब जमानत के लिये उनकी तरफ से दायर यह चौथी अर्जी थी। उनके खिलाफ पिछले साल मई और जुलाई में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इसके बाद अगस्त 2018 में ब्रिटेन के अधिकारियों से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिये आग्रह किया गया था।
गौरतलब है कि नीरव मोदी को मार्च में लंदन में गिरफ्तार किया गया था और वह तब से वैंड्सवर्थ की एक जेल में बंद है। मोदी को स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने 19 मार्च को गिरफ्तार किया था।

Ravi sharma

Learn More →