ब्राउन शुगर कि बड़ी तस्कर भाभी जी गिरफ्तार,लाखो कि नकदी के साथ ब्राउन शुगर बरामद-पटना

पटना-सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद नशे की लत के शिकार लोग नशे के अन्य साधनों की ओर तेजी से आकर्षित होने लगे है.नशे के इन अन्य साधनों में ब्राउन शुगर का नाम खासा चर्चित है.इसी ब्राउन शुगर कि लत मे पटना के युवाओं को धकेलनी वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.कथित रूप से इस महिला को धंधे से जुड़े लोग भाभी जी के नाम से जानते है.काफी मात्रा मे तस्करी कर ब्राउन शुगर को पटना मंगवाने के बाद वह पटना के कई ईलाको मे इसकी सप्लाई करती थी.इस धंधे मे इनका पति भी इनका पुरा सहयोग करता था.पटना के इस्ट सिटी एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देशन में जक्कनपुर थाना पुलिस ने आज अनीसाबाद स्थित आईसीआईसीआई बैंक किस शाखा से लगभग 10 लाख रूपये कि निकाशी करने के बाद इन दोनो को गिरफ्तार किया गया.इनका मुल नाम राधा देवी और गुड्डू बताया जाता है.वही गिरफ्तारी के बाद दोनों की तलाशी ली गई. जिसके बाद फुलवारी शरीफ स्थित इनके ठिकाने को पुलिस ने खंगाला. इनके पास से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन,अलग-अलग बैंक एकाउंट के 6 चेक बुक,7 डेबिट कार्ड और 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इनके एक बैंक एकाउंट में अभी 17 लाख 46 हजार और दूसरे में 4 लाख 94 हजार रुपये अभी जमा है. सिटी एसपी ईस्ट के अनुसार इन दोनेां के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. अब तक कि जांच मे इनके पास कमाई का कोई दूसरा जरिया नहीं मिला है.ये दोनों पूरी तरह से ब्राउन शुगर के धंधे में लिप्त पाए गए हैं. पुलिस टीम इनके कनेक्शन को खंगाल रही है. इनके संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा.साथ ही रिमांड पर लेकर दोनों पति-पत्नी से पूछताछ की जाएगी.

Ravi sharma

Learn More →