बीजेपी सरकार में जनता त्रस्त और परेशान – प्रियंका गांधी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
वाराणसी — इस देश का ना मजदूर सुरक्षित है , ना गरीब सुरक्षित है , ना महिला सुरक्षित है। इस देश में सिर्फ प्रधानमंत्री , उनके मंत्री , उनकी पार्टी के लोग जो सत्ता में हैं और उनके खरबपति दोस्त ही सुरक्षित हैं। अब सरकार बदलने का समय आ गया है , अपने देश को बदलिये क्योंकि मैं तब तक नही रूकूंगी जब तक परिवर्तन ना आ जाये।
उक्त बातें आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कालेज मैदान में किसान न्याय रैली को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा हम कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, हमने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी है। हमें कोई चुप नहीं कर सकता। कोई नहीं रोक सकता और जितने भी लोग मेरी बातों को सुन रहे हैं, वो अपने अंतर्मन में झांककर अपने आप से सिर्फ एक सवाल पूछिये कि जब से ये सरकार आई है , इन पिछले सात सालों में क्या आपके जीवन में तरक्की हुई है या नहीं ? विकास आपके द्वार पर आया है या नहीं ? जो वचन आपसे किए गये थे , वो निभाये गये हैं या नहीं ? अगर आपका जवाब ना है तो मेरे साथ खड़े होकर लड़िये और परिवर्तन लाईये। उन्होंने रैली के बहाने बीजेपी सरकार पर जमकर प्रहार करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजादी का अमृत महोत्सव मनाने लखनऊ आये लेकिन पीड़ित किसानों का दर्द बांटने लखीमपुर नही जा सके। प्रियंका ने यूपी की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधते हुये कहा कि सीएम योगी अभी तक लखीमपुर के पीड़ितों से मिलने नहीं गये। इस देश के गृह राज्यमंत्री के बेटे ने अपनी गाड़ी के नीचे किसानों को निर्ममता से कुचल दिया। पीड़ित परिवार ने कहा हमें मुआवजा नहीं न्याय चाहिये , लेकिन हमें न्याय दिलाने वाला नही दिख रहा। सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही बल्कि मंत्री और उसके बेटे को बचाने में लगी रही , विपक्षी नेताओं को रोकने में लगी रही। बीजेपी सरकार में जनता त्रस्त और परेशान है। साथ ही उन्होंने सोनभद्र नरसंहार को याद करते हुये भी सरकार को कोसा। उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार ने अपराधियों को नहीं रोका। सरकार ने परिवार के सदस्यों को अपनी बेटी की चिता जलाने से रोका। उस परिवार ने मुझसे कहा कि दीदी हमें न्याय चाहिये , लेकिन हम न्याय की उम्मीद नहीं कर सकते। बता दें कि प्रियंका गांधी आज वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची , जहां सभी कांग्रेस नेताओ ने उनका स्वागत किया। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ मंदिर और मां दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर से बाहर आते समय मीडिया से बात करते हुये प्रियंका ने कहा काशी विश्वनाथ दर्शन का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है , यह मेरी आस्था है। जब कभी वाराणसी आती हूं तो दर्शन के लिये जरूर आती हूं। प्रियंका गांधी के रैली स्थल पर पहुंचने के बाद जब कार्यक्रम का विधिवत आगाज हुआ तो सबसे पहले मंत्रोचार और शंखनाद किया गया। इसके बाद प्रियंका समेत मंच पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने हर-हर महादेव का नारा लगाया। इसके उपरांत इस जनसभा में कुरान की आयत और गुरुवाणी का पाठ भी किया गया। इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने कहा कि कांग्रेस देश की इकलौती पार्टी है जो सभी धर्मों और वर्गों का प्रतिनिधित्व करती है , यहीं बात यहां देखने को मिला है।प्रियंका ने अपने संबोधन में दुर्गा मंत्र से सबसे पहले देवी दुर्गा का आह्वान किया। इस रैली पर लखीमपुर खीरी की घटना की स्पष्ट छाप देखने को मिली। लगभग सभी वक्ताओं ने इस घटना का उल्लेख किया और मुख्य मंच के सामने एक बड़ा बैनर लगाया गया था जिस पर ( अजय मिश्रा को बर्खास्त करो) लिखा हुआ था। इस रैली पर लखीमपुर खीरी की घटना की स्पष्ट छाप देखने को मिली। लगभग सभी वक्ताओं ने इस घटना का उल्लेख किया और मुख्य मंच के सामने एक बड़ा बैनर लगाया था जिस पर “अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करो” लिखा हुआ था। गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत तीन अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आशीष मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Ravi sharma

Learn More →