बिहार विधानसभा चुनाव-एनडीए मे सीटों का बंटवारा तय,रालोसपा भी हुई साथ-पटना

पटना-बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए मे सीटों का बंटवारा का फॉर्मूला तय हो गया है.विधानसभा कि कुल 243 सीटों में से सबसे ज्यादा 104 सीटों पर जदयू अपने उम्मीदवार उतारेगी वही भाजपा 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.अन्य घटक दलों मे लोजपा 30 सीटों पर,हम 4 सीटों पर और रालोसपा 5 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.सूत्र बताते है कि यह फॉर्मूला लगभग तय है इसमें एक-दो सीटों में फेरबदल हो सकता है.एनडीए मे रालोसपा कि वापसी उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद तय हुआ है.आपको बता दें कि नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने के बाद रालोसपा एनडीए का हिस्सा बनी थी.वही इस बार रालोसपा को एनडीए में वापस लाने वाले नीतीश कुमार हैं. बीती रात उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार की लंबी मुलाकात के रालोसपा के एनडीए में शामिल होने की बात पक्की हुई थी.वही सुत्रों के मुताबिक सीट बंटवारे को लेकर मची घमासान मे भाजपा ने अपने खाते की सीट देकर लोजपा को भी मना लिया है. भाजपा नेताओं ने बताया कि लोजपा को एनडीए में बनाए रखने के लिए भाजपा ने अपने कोटे की कुछ सीटें दी हैं.कृषि बिल के विरोध में शिरोमणि अकाली दल के एनडीए से अलग होने के बाद भाजपा नहीं चाहती है कि अब उसका कोई और सहयोगी अलग हो इसलिए भाजपा ने अपने हिस्से की कुछ सीटें दे कर चिराग पासवान को मना लिया है.

Ravi sharma

Learn More →