बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र आज से,अनंत सिंह भी लेगें हिस्सा-

पटना-बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है.इस शीतकालीन सत्र में मोकामा विधायक अनंत सिंह भी भाग लेगें.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पटना पहुंच चुके है,वह सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरने का प्रयास करेंगे.इस शीतकालीन सत्र में पांच बैठकें निर्धारित की गयी हैं.विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 से 28 नवंबर तक चलेगा.इधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पटना पहुंच चुके हैं.आज शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी.वहीं सोमवार और मंगलवार को राजकीय विधेयक व राजकीय कार्य होंगे. बुधवार को वित्तीय वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद और मतदान के साथ उससे संबंधी विनियोग विधेयक पारित होगा.गुरुवार को गैरसरकारी सदस्यों के कार्य होगें.विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में राज्यपाल द्वारा सदन नहीं रहने की अवधि में जारी अध्यादेशों की प्रमाणिक प्रतियां सदन पटल पर रखी जायेंगी. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पेश की जायेगी.

Ravi sharma

Learn More →