बिहार छात्र संघ ने मनाया चौथा स्थापना दिवस समारोह और एपीजे अब्दुल कलाम कि जयंती-मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर-आज बिहार छात्र संघ का चौथा स्थापना दिवस तथा एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मोत्सव मुजफ्फरपुर आम्रपाली ऑडिटोरियम में मनाया गया. जिसमें हजारों की संख्या में युवा छात्र तथा बिहार छात्र संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बीपीएससी कि परीक्षा के कारण जो भी पदाधिकारी अतिथी थे वह सम्मिलित नहीं हो पाए और उन लोगों ने दुरभाष पर ही बधाई तथा शुभकामनाएं दि.इस अवसर पर बिहार छात्र संघ के द्वारा सभी कार्यकर्ता जो कि बिहार छात्र संघ के लिए तन मन धन से हमेशा तत्पर काम करते हैं तथा छात्र हित में काम करते हैं उनको सम्मानित किया गया.

सम्मानित किए गए छात्र नेता में निवेश सिंह गढ़वाल ,शुभम त्रिवेदी महानगर उपाध्यक्ष, सूरत सिंह महानगर अध्यक्ष ,मयंक सिंह ,राजा बाबू आरडीएस कॉलेज अध्यक्ष बालम सोने जिला उपाध्यक्ष, निखिल सिंह प्रदेश अध्यक्ष, मुसहरी प्रखंड अध्यक्ष सुभाष ठाकुर,मुसहरी प्रखंड सचिव राज वर्मा,एस एम एस कॉलेज अध्यक्ष राज वर्मा,

साइंस कॉलेज अध्यक्ष नेहाल कुमार सिंह, अखाड़ा घाट अध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला,अनिमेष सिंह राजपूत वैशाली जिला,आनंद कॉलेज अध्यक्ष सर्वेश सौरभ,आरडीएस कॉलेज अमानत अली,दीपक कुमार एमडीडीएम कॉलेज, स्वाति मिश्रा,स्वाति सोनम, अंजली मिश्रा,जिला अध्यक्ष, मुन्ना कुमार साहनी,महिला जिला अध्यक्ष आयुषी कश्यप, अफरोज खत्री,दाऊद इब्राहिम, सुल्तान अली आदेश कॉलेज, सभी को गौतम सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया.

बिहार छात्रसंघ अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि जब हम लोगों ने संगठन बनाई थी तो इसमें मात्र चार लड़के थे और अभी बिहार छात्र संघ के कामों को देख कर बिहार छात्र संघ के कार्यकर्ताओं को देख कर पूरे बिहार में लाखों स्टूडेंट बिहार छात्र संघ से जुड़ चुके हैं. 4 साल पूरे होने पर और उन्होंने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम को बिहार छात्रसंघ अपना आदर्श मानती है और उन्हीं के जन्मोत्सव पर यह संगठन का शुरुआत हुआ था. इस दिन हम लोग उनके आदर्शों पर बात करेंगे.यह सारे कठिनाइयों को जात पात से ऊपर उठकर धर्म संप्रदायिकता से ऊपर उठकर देशभक्ति के लिए जो काम किये है वह सराहनीय है.वह कहा करते थे कि सूरज की तरह चमकने के लिए सूरज की तरह जलना भी पड़ता है. ऐसे ही आप लोग भी अपनी कठिनाइयों को नजरअंदाज करते हुए अपना हौसला को बनाएं रखें तथा अपने लक्ष्य को कभी नही भूले.जब तक लक्ष हासिल ना कर ले ना रुके ना थके अपना कार्य निरंतर करते रहें.

Ravi sharma

Learn More →