बिहार चुनाव के लिये महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी-पटना

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————

पटना — बिहार विधानसभा चुनाव के लिये महागठबंधन ने नवरात्र के पहले दिन अपना घोषणा पत्र जारी किया। महागठबंधन ने साझा घोषणापत्र को बदलाव के संकल्प पत्र का नाम दिया है। आरजेडी के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दलों में सरकार गठन के बाद बिहार के लिये जो प्राथमिकतायें तय की है उसका जिक्र इस घोषणापत्र में किया गया है।  तेजस्वी यादव ने कहा कि आज शुभ दिन है, नवरात्र की शुरुआत है, कलश की स्थापना की गई है। कलश स्थापना के दिन संकल्प लिया जाता है। हम प्रण हमारा, संकल्प बदलाव का जारी कर रहे हैं। पटना के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत वाम दलों के प्रमुख नेताओं के साथ साझा घोषणापत्र को जारी किया गया। इस घोषणा पत्र में विशेष रूप से युवाओं को लुभाने के लिये वादों की भरमार है। परीक्षा आवेदन शुल्क मुक्त से लेकर परीक्षा केंद्र तक यात्रा की व्यवस्था मुफ्त करने की घोषणा की गई है। किसानों को लेकर कहा गया है कि कृषि ऋण माफ किया जायेगा। बिहार विधानसभा में ऐसा कानून लाया गया जिससे केंद्र द्वारा पारित किसान बिल को निष्पक्ष करके संभव हो सके। तेजस्वी ने कहा कि पहली कैबिनेट में ही दस लाख युवाओं को नौकरी दी जायेगी और फीस माफी की भी घोषणा होगी। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ये चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है, ये चुनाव नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिन्दू-मुसलमान का चुनाव है, ये चुनाव नये तेज़ बनाम फ़ेल तजुर्बे की दुहाई का चुनाव है, ये चुनाव खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है। यदि हम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाते हैं, तो हम तीन कृषि विरोधी कानूनों को समाप्त करने के लिये पहले विधानसभा सत्र में एक विधेयक पारित करेंगे। घोषणा पत्र जारी करते हुये तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार में डबल इंजन की सरकार है। पिछले 15 साल से नीतीश कुमार बिहार में सरकार चला रहे हैं, लेकिन आज तक वो हमारे प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाये। हम वादा करते हैं कि कैबिनेट के पहले फैसले में ही बिहार में युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी दी जायेंगी। इसके अलावा बिहार में हमारी सरकार बनने के बाद हम प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलायेंगे।

महागठबंधन द्वारा किये गये वादे –
—————————————-

नौकरी के लिये साक्षात्कार में जाने वाले अभ्यार्थियों के लिये किराया , कर्पूरी श्रम केंद्र खोला जायेगा , नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन देंगे , शिक्षा मित्रों को स्थायी करने का वादा , पुल-पुलिया को दुरुस्त किया जायेगा , बिहटा में हवाई अड्डे का निर्माण , बिजली उत्पादन पर जोर , किसानों की कर्ज माफी , जीविका दीदी की नियमित वेतन और राशि बढ़ाई जायेगी , बंद चीनी मिलों को फिर से खोला जायेगा , बेरोजगारी दूर करने पर विशेष जोर , दस लाख युवाओं को रोजगार , बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने के लिये संघर्ष किया जायेगा।

Ravi sharma

Learn More →