बाल्कोनगर की मनीषी ने यूरोपियन मास्टर्स गेम्स में जीते मेडल-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

कोरबा — छत्तीसगढ़ के बाल्कोनगर (कोरबा) की एक बैडमिंटन महिला खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है। पेशे से शिक्षिका 42 वर्षीया मनीषी सिंह पति अमित सिंह ने इटली में आयोजित यूरोपियन मास्टर्स गेम्स मे सिंगल और डबल्स मुकाबले में कस्य पदक जीत कर भारत का मान बढ़ाया है । कोरबा जिला के हायर सेकेंडरी स्कूल उरगा में राजनीति शास्त्र की शिक्षिका मनीषी सिंह का अंतर्राष्ट्रीय मास्टर गेम्स फेडरेशन द्वारा चयन 26 जुलाई से 04 अगस्त तक इटली में आयोजित यूरोपियन मास्टर गेम्स 2019 के लिये किया गया था जिसमें उसे पदक मिला है । मनीषी के उपलब्धि से परिवार, खेल प्रेमी उत्साहित है। मनीषी सिंह 06 अगस्त को इटली से रायपुर पहुँचेगी इसके बाद 07 अगस्त को कोरबा आयेगी। कोरबा लौटने पर मनीषी के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है।

Ravi sharma

Learn More →