बालोद जिले के दो कोरोना मरीज डिस्चार्ज , 113 एक्टिव-बिलासपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर — प्रदेश में एक ओर जहाँ कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है वहीं दूसरी ओर मरीजों के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने की प्रक्रिया भी जारी है। इसी कड़ी में आज बालोद जिले के दो मरीजों को पूरी तरह स्वास्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। सभी को 14 दिन क्वारेंटाईन में रहनेको कहा गया है। बालोद जिले में दो कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद 16 पाजिटिव मरीज बचे हैं। राज्य में अब एक्टिव केस की कुल संख्या घटकर 113 हो गई है, जबकि 64 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

जिलेवार एक्टिव केस की संख्या

प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 113 हो गई है. कोरबा में 13,  बालोद 16, जांजगीर 12,  बलौदाबाजार 14, कवर्धा 07, राजनांदगांव 11,  बिलासपुर 10, रायपुर 01, रायगढ़ 09, सूरजपुर 01, कांकेर 05,  गरियाबंद 04, सरगुजा 03,  मुंगेली 03, कोरिया 01,  बेमेतरा 01, बलरामपुर 01, जशपुर के 01 मरीज शामिल हैं।

Ravi sharma

Learn More →