बारामूला मे आतंकी हमले मे तीन जवान शहीद, वैशाली के राजीव भी हुए देश के लिए कुर्बान-

पटना-जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में हुए आतंकी हमले मे सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए है.इस आतंकी हमले में बिहार के वैशाली जिले का भी एक जवान शहीद हो गया है.आपको बता दें कि आतंकियों ने बारामूला के सोपोर में सीआरपीएफ और पुलिस की ज्वाइंट नाका पार्टी पर हमला किया था.इस हमले मे सीआरपीएफ के दो अन्य सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं.
बिहार के वैशाली जिले पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के साइन पंचायत के रसुलपुर गांव के रहने वाले हेड कॉन्स्टेबल 42 वर्षीय राजीव शर्मा भी इस आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं. उनके शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छाया है.वहीं शहीद राजीव शर्मा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. राजीव के साथ ही महाराष्ट्र के बलधाना जिले के रहने वाले 38 साल के सीबी भकारे और जरात के साबरकांठा जिले के रहने वाले 28 साल के जवान परमार सत्यपाल सिंह भी देश के लिए शहिद हो गए.सीआरपीएफ के दो और जवान जावीद अहमद अमीन और विश्वजीत घोष को भी गोली लगी है.जिन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया है.

Ravi sharma

Learn More →