बड़ी संख्या मे एके 47 की गोलियां बरामद,तस्करी कर यूपी से बिहार लाई गई थी खेप-मुजफ्फरपुर

बरामद गोलिंया

मुजफ्फरपुर- बिहार और एके 47 का रिश्ता छुट नही रहा है. एके 47 की वजह से बिहार की सियासत भी गरम रह रही है. इस बार एके 47 तो नहीं लेकिन बड़ी संख्या में उसकी गोलियां बरामद हुई हैं.जानकारी के मुताबिक आज रविवार को बिहार STF की टीम ने गोलियों की तस्करी करने वाले तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 1610 गोलियां बरामद की गई हैं. जी हां और इसमें एके 47 में इस्तेमाल किए जाने वाली 7.65 बोर की ही 1300 गोलींया है. इसके अलावा.315 की 180 पीस, .30 की 100 पीस और .12 बोर की 30 गोली भी है.सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक STF की टीम को गोलियों की तस्करी के संबंध मे इनपुट मिली थी. जिसके आधार पर बिहार STF की टीम ने वैशाली-मुजफ्फरपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में छापेमारी की. जहां से मो.आशिक अंसारी,अकिल और शमशेर को गिरफ्तार किया गया.

उसके बाद जब इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि बड़े पैमाने पर तस्करी के लिए लाए गए गोलियों के इस खेप को यूपी से बिहार लाया गया था. फिलहाल पूछताछ में पकड़े गये लोगों ने बताया है कि ये गोलियां उत्तर प्रदेश के बरेली से लाई गई है. लेकिन STF की टीम अभी इसकी जांच-पड़ताल मे लगी है. हालांकि इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है कि गोलियों की इतने बड़े खेप का खरीददार कौन है?बहरहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Ravi sharma

Learn More →