बज्रपात से आज बिहार में पंद्रह लोगों की मौत-पटना

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————

पटना — बिहार के कई जिलों में आज बारिश चरम सीमा पर है। राजधानी पटना, बक्सर, आरा, बांका समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में मौसम काफी खराब है। बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का सिलसिला भी जारी है। वहीं आज विभिन्न जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गयी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मौतों पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं।सीएम नीतीश ने मृतक के परिजनों को तुरंत 04-04 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि वज्रपात से गोपालगंज में 03, भोजपुर में 03, रोहतास में 03, सारण में 02, कैमूर में 02 और वैशाली में 02 लोगों की मौत हुई है।मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का पालन करें।

Ravi sharma

Learn More →