फिर हुई दो साधुओं की निर्मम हत्या,आरोपी गिरफ्तार-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बुलंदशहर — एक तरफ कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है। वहीं दूसरी ओर साधु संतों की हत्या में दिन व दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी कड़ी में गत रात्रि बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से नृशंस हत्या कर दी गयी जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है। आरोपी मुरारी को गिरफ़्तार कर साधुओं के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर पर पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगनदास उम्र (55) वर्ष और सेवादास (35) रहते थे। दोनों साधु मंदिर में रहकर पूजा-अर्चना में लीन रहते थे। बीती मंदिर परिसर में ही दोनों साधुओं की धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी गयी। आज सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंँचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुँची और साधुओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया और आरोपी मुरारी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हत्या की घटना को संज्ञान में लिया है। दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिये गये हैं।

Ravi sharma

Learn More →