प्रधानमंत्री 25 दिसंबर को करेंगे अटल की प्रतिमा का अनावरण,लखनऊ-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

लखनऊ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर लखनऊ के लोकभवन में उनकी कांस्य धातु से निर्मित प्रतिमा का अनवारण के साथ विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
गौरतलब है कि लखनऊ में योगी सरकार के द्वारा 23 दिसंबर से तीन दिवसीय समारोह शुरू होगा। समारोह के प्रथम दिवस 23 दिसंबर को संस्कृति विभाग द्वारा वाजपेयी की 51 कविताओं का पाठ होगा और 24 दिसंबर को राष्ट्र धर्म, राष्ट्रवाद अटल बिहारी वाजपेयी पर एक संगोष्ठी होगी जिसमें उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा संगोष्ठी में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तरप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित करेंगे। एवं 25 दिसंबर को समारोह के अंतिम दिन, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। समारोह के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 03:00 बजे विशेष विमान से राजधानी पहुंँचेंगे और लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मोदी वहाँ अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधारशिला भी रखेंगे। प्रदेश के सभी सरकारी व निजी मेडिकल कालेज इससे संबद्ध होंगे। इस नये चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये 2019 – 20 के आम बजट में 50 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान पहले ही कर दिया गया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद मोदी शाम करीब 04:00 बजे दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे। इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भी उपस्थित रहने की संभावना है। संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों के निर्देश दे दिये गये हैं।

Ravi sharma

Learn More →