पुरी शंकराचार्य जी की राष्ट्र रक्षा अभियान यात्रा खंडवा में,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-खंडवा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

खंडवा — नागरिकता संशोधन कानून की उपयोगिता और आवश्यकता पर पर्याप्त मंथन के बाद प्रकाश में लाये जाने की आवश्यकता थी। भारतीय संविधान की 25वीं धारा के अंतर्गत जैन , बौद्ध , सिख को हिंदू परिभाषित किया गया है लेकिन कालांतर में राजनीतिक लोलुपता के चलते इन्हें अल्पसंख्यक घोषित कर दिया गया। पहले 25 वीं धारा को यथावत क्रियान्वित करने के बाद धीरे धीरे अनुकूल वातावरण प्रस्तुत करने की आवश्यकता थी। ऐसी स्थिति में बहुत ही सूझबूझ धीरता और वीरता का परिचय देना चाहिये। अंग्रेजों के कूटनीति के वशीभूत होकर नेहरू जी आदि अन्य महानुभावों देश को ऐसे साँचे और ढाँचे में ढाल दिया कि भारत को स्वतंत्र होने के बाद भी बार बार विखंडित होता रहे. उक्त बातें पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्धन मठ अनन्त श्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने खंडवा में पत्रकार वार्ता में कही। गौरतलब है कि पुरी पीठाधीश्वर कल शुक्रवार को देर शाम कर्नाटक एक्सप्रेस से खंडवा पहुंँचे। और आज दोपहर वे दुबे कॉलोनी में इंजीनियर अखिलेश गुप्ता के निवास पर पादुका पूजन , दीक्षा के बाद श्रद्धालु भक्तों का शंका समाधान कर रहे थे। आज शाम दादाजी भजन मंडल एवं वैश्य महासम्मेलन खंडवा इकाई के तत्वावधान में तुलजा भवानी माता मंदिर परिसर में धर्मसभा आयोजित है। उसके बाद कल दोपहर 03:00 बजे भोजन प्रसाद के पश्चात महाराज श्री गोवा एक्सप्रेस से दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।

Ravi sharma

Learn More →