प्रधानमंत्री मोदी ने दी नवरात्री की शुभकामनायें-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
————————————

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्री के अवसर पर लोगों को शुभकामनायें देते हुये कहा है कि नवरात्रि के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई। जगत जननी मां जगदंबा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें. जय माता दी! प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥ नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री को प्रणाम. उनके आशीर्वाद से, हमारा ग्रह सुरक्षित, स्वस्थ और समृद्ध हो सकता है। उनके आशीर्वाद से हमें गरीबों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति मिलती है।

गौरतलब है कि आज से शारदीय नवरात्री प्रारंभ हो रहा है। इन नौ दिनों में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है। आज पहले दिन माँ दुर्गा के शैलपुत्री स्वरुप की पूजा होती है। नवरात्री के अंतिम दिन महानवमी कहा जाता है और इस दिन कन्या की पूजा होती है।

Ravi sharma

Learn More →