प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को फ्रांस,UAE और बहरीन की यात्रा पर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — अपने दूसरे कार्यकाल में भूटान की यात्रा के बाद फ्राँस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 से 26 अगस्त तक फ्राँस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की यात्रा पर रहेंगे। मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान इन देशों के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री अपनी फ्राँस की यात्रा के दौरान बियारेत्ज में 45वें जी 07 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय के सचिव (ईआर) टी एस तिरूमूर्ति ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 22 अगस्त की शाम फ्राँस पहुंचेंगे। शाम को ही उनकी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो के साथ बैठक होगी। दोनों नेताओं के बीच पहले आपसी बैठक होगी और फिर शिष्टमंडल स्तर की बैठक होगी। प्रधानमंत्री का भारतीय समुदाय को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। वे वहाँ एयर इंडिया के दो विमान हादसों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी देंगे।

Ravi sharma

Learn More →