प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति से आज राज्यपाल रमेश बैस ने की सौजन्य मुलाकात

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली- त्रिपुरा के नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सौजन्य मुलाकात की। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने राज्यपाल रमेश बैस से त्रिपुरा के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। रमेश बैस लागातर रायपुर से सात बार सांसद रह चुके हैं और अभी हाल ही में उन्हें त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज गुजरात, त्रिपुरा और नागालैंड के नवनियुक्त राज्यपालों ने अलग-अलग शिष्टाचार भेंट की। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस और नगालैंड के राज्यपाल आर.एन. रवि ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर अपने राज्यों से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री से आज मुलाकात करने वाले तीनों राज्यपालों की नियुक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गत माह तीसरे सप्ताह में की थी। राष्ट्रपति ने 15 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को स्थानांतरित कर गुजरात का राज्यपाल नियुक्त किया था. वहीं 20 जुलाई को कप्तान सिंह सोलंकी के स्थान पर पूर्व भाजपा सांसद रमेश बैस को त्रिपुरा और नागालैंड के राज्यपाल पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य के स्थान पर आरएन रवि को नागालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया था।

Ravi sharma

Learn More →