प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति ने दी जवानों को श्रद्धांजलि

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — आज 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे हो चुके हैं इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कारगिल विजय दिवस हमारे राष्ट्र के लिये 1999 में करगिल की चोटियों पर अपने सशस्त्र बलों की वीरता को याद करने का दिन है। इस मौके पर हम भारत की रक्षा करने वाले योद्धाओं के धैर्य और शौर्य को नमन करते हैं , हम सभी शहीदों के प्रति आजीवन ऋणी रहेंगे।


गौरतलब है कि भारत ने आज ही के दिन साल 1999 को कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. इसीलिए इसे विजय दिवस भी कहा जाता है. यह दिन कारगिल युद्ध में शहीद हुये जवानों के सम्मान में मनाया जाता है। भारत और पाकिस्तान के बीच मई और जुलाई 1999 में कश्मीर के कारगिल जिले में हुये सशस्त्र संघर्ष जो लगभग 60 दिनों तक कारगिल युद्ध चला था और जुलाई के अंत में 26 जुलाई को इसका अंत हुआ था। कारगिल युद्ध जिसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है जिस पर भारत ने जीत हासिल की थी । ऑपरेशन विजय पर विजय हासिल करने से ही इसे विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Ravi sharma

Learn More →