प्रदेश में बनेगा एक और नया जिला के साथ 25 तहसील — मुख्यमंत्री-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ सरकार ने एक और बड़ी सौगात प्रदेश को दी है। अब छत्तीसगढ़ में 27 नहीं बल्कि 28 जिले होंगे। राज्य सरकार ने आज बिलासपुर से अलग पेंड्रा- मरवाही-गौरेला जिला बनाने का ऐलान किया है। पेंड्रा-गौरेला को लंबे समय से जिला बनाने की मांग चल रही थी। लोगों की जिला मुख्यालय से दूरी और जरूरतों को समझते हुये इस बात का ऐलान किया है।मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं पर संवेदनशीलता दिखता हुये पेंड्रा-गौरेला को नया जिला बनाने का ऐलान किया है। वहीं 25 नये तहसील को बनाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने आज 15 अगस्त के मौके पर किया।
राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगों के आरक्षण को बढ़ाने का ऐलान किया है। प्रदेश में अब 72 प्रतिशत आरक्षण हो गया है।  अब प्रदेश में अनुसूचित जनजाति को पहले ही तरह 32 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा, जबकि, अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने राजधानी में झंडोत्तोलन के मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस बात का ऐलान किया है कि अब प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों को अब 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 13 प्रतिशत करने का ऐलान किया गया है। वहीं ओबीसी वर्ग का आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने का ऐलान किया है।

Ravi sharma

Learn More →