प्रथम की छात्राएं माध्यमिक परीक्षा के प्रति उत्साहित दिखी-पटना

पटना-स्वयंसेवी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित सेकंड चांस कार्यक्रम कुल सौ बालिकाओं को बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के माध्यम से दसवीं परीक्षा में शामिल कराया गया है .परीक्षा केंद्र पटना कॉलेजिएट दरियापुर में आज ये सभी बालिका विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के लिए उपस्थित हुई है. सेकंड चांस कार्यक्रम द्वारा बस्ती की वैसी बालिकाएं जो विभिन्न कारणों से शिक्षा से वंचित है उन सभी बालिकाओं को सत्र 2021 – 22 हेतु दसवीं परीक्षा की तैयारी चार महीने फाउंडेशन और आठ महीने के मेन कोर्स के तहत कराया गया.कोरोना संक्रमण के विपरीत परिस्थितियों में संस्था के शिक्षकों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन क्लास चलाते हुए परीक्षा की तैयारी कराई साथ ही समय समय पर परीक्षा की तैयारी की समीक्षा तथा छात्राओं के स्वमूल्यांकन हेतु औचिक मूल्यांकन का आयोजन सभी केन्द्रों पर किया गया.सभी बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों ने अपनी पूरी भागीदारी दी.समय-समय पर बालिकाओं के हौसला बढ़ाते हुए प्रथम संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक संजय कुमार एवं कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय ने और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया.


लॉकडाउन की स्थिति में शिक्षण क्लास अवरुद्ध ना हो , इसके लिए प्रथम संस्था द्वारा टैब मुहैया कराया गया ताकि सभी बालिकाओं का ऑनलाइन क्लास सुचारू रूप से चल सके.इस परीक्षा की तैयारी में कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय , टीम लीडर अमन कुमार ,एस.आर.जी. गौरव कुमार ,उपेंद्र कुमार ,नेहा श्री ज्ञान ,राहुल कुमार , खुशबू कुमारी , राम कुमार , रुचि गुप्ता ,गौरव कुमार का योगदान महत्वपूर्ण हैं.

Ravi sharma

Learn More →