प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को मिला”मिस्टर चंपारण अवार्ड-

मिस्टर चंपारण एवार्ड-2019 से नवाजे गये मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र

मोतिहारी,पूर्वी चंपारण- इंटरनेशनल यूथ कमेटी आईवाईसी के सहयोग से भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के चौथी पुण्यतिथि पर ख्वाब फाउंडेशन मोतिहारी के तत्वावधान में आयोजित कलाम यूथ लीडरशिप कार्यक्रम की देर संध्या पर मोतिहारी के होटल एंड रिसोर्ट कैम्पस में अपनी रेत कला के माध्यम से विश्व मे भारत को विकसित देश बनाने के लिए शांति लाने वाले बिजबनी घोड़ासहन निवासी विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को कला संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने व युवा सशक्तिकरण और असाधारण कार्य करने के लिए एक कुशल व प्रतिष्ठित कलाकार के रूप में मिस्टर चम्पारण एवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया। अंतराष्ट्रीय यूथ सलाहकार डॉ. अर्चना भट्टाचार्य व ख्वाब फाउंडेशन के संस्थापक ई. मुन्ना कुमार ने संयुक्त रूप से उन्हें पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट की।

बता दें कि इस कार्यक्रम में भारत सहित नेपाल,बांग्लादेश, आफ्गानिस्तान,भूटान,इराक, श्रीलंका आदि विश्व के अनेक देशों की लगभग 80 युवा प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया। वहीं सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को एकलौता पुरस्कार के रूप में मिस्टर चंपारण अवार्ड दिया गया। पूर्व में भी मधुरेन्द्र के खाते में राष्ट्रपति सम्मान,बिहार गौरव अवार्ड,बिहार रत्न,बेस्ट ऑफ ईयर अवार्ड,चंपारण रत्न, आम्रपाली पुरस्कार सहित अब तक सैकड़ों पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं।

गौरतलब हो कि आये दिन सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र बड़े बड़े सरकारी आयोजन, महत्वपूर्ण तिथियों तथा देश विदेशों में हुये ज्वलन्त घटनाओं पर तुरंत अपनी कला का बिंदास प्रदर्शन कर पुरे विश्व में अपनी पहचान स्थापित कर अपने गांव और देश नाम अन्तराष्ट्रीय फलक पर रौशन कर रहे हैं।

मौके पर ऐसे होनहार गुदरी के लिए साहवेस के संस्थापक एवं कानपुर के प्रसिद्ध सामाजिक विचारक एवं कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुमार सिंह, पर्यावरण प्रेमी राजेश कुमार सुमन, समाजसेवी प्रोमिषा मिश्रा, वार्ड पार्षद गुलरेज शहजाद, गांधीवादी रामपुकार सिन्हा, सिकेन शिखर, सुरेश कुमार, संदीप कुमार, मिथलेश कुमार, ऋषिकेश सारस्वत सहित सैकड़ो बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों व गणमान्य लोंगो ने भी इस पुरस्कार के लिए खुशियां जाहिर कर बधाई दी।

Ravi sharma

Learn More →