पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आज भारत रत्न से नवाजे जायेंगे-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — भारत के 13 वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान (भारत रत्न) से सम्मानित किया जायेगा। प्रणब मुखर्जी के अलावा यह पुरस्कार मरणोपरांत सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख और असम प्रख्यात गायक भूपेन हजारिका को दिया जायेगा। तीनों को जनवरी 2019 में इस सम्मान के लिये चुना गया था। 
कांग्रेस नेताओं ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिये जाने के फैसले का स्वागत किया था। भारत रत्न मिलने के ऐलान के बाद प्रणब मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा था कि, ‘मैं भारत के लोगों के प्रति पूरी विनम्रता और कृतज्ञता की भावना के साथ इस महान सम्मान भारत रत्न को स्वीकार करता हूं। मैंने हमेशा कहा है और मैं दोहराता हूं कि मुझे अपने महान देश के लोगों से उससे कही अधिक मिला है जितना मैंने उन्हें दिया है।”

Ravi sharma

Learn More →