पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की हालत गंभीर-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–

नई दिल्ली — बिहार की राजनीति सियासत से जुड़ी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से नाराज चल रहे कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुये उन्हें दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान के आइसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है। जहाँ डाक्टर लगातार उनके सेहत की निगरानी कर रहे हैं। वे बीते कुछ दिनों से दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे हैं। इस दौरान तबीयत बिगड़ने के कारण अब उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।
गौरतलब है कि रघुवंश प्रसाद सिंह कुछ महीने पहले कोरोना संक्रमित हो गये थे। उनका इलाज पटना एम्‍स में चला था। वहांँ से वे स्वस्‍थ होकर बाहर आ गये थे, लेकिन फिर निमाेनिया के कारण दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती कराये गये। पटना एम्‍स में इलाज के दौरान उन्‍होंने पार्टी में अपने विरोधी रामा सिंह की एंट्री के प्रयासों से नाराज होकर उपाध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया है। हालांकि, उनके इस्‍तीफा को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने स्‍वीकार नहीं किया है।

Ravi sharma

Learn More →