पुलिस ने किया नीरज हत्याकांड का खुलासा,पांच गिरफ्तार-हाजीपुर

हाजीपुर-जिले मे बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कौनहारा घाट के पास दिवाली के पहले धनतेरस की रात में हुई टीवीएस बाइक एजेंसी के मालिक नीरज कुमार झा हत्याकांड का आज खुलासा किया.इस मामले में पुलिस ने हथियार के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है और उनके पास से तीन पिस्टल और गोली बरामद की है.पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने नीरज कुमार झा की इसलिए हत्या कर दी,क्योंकि अपराधियों को यह अंदेशा था कि धनतेरस के मौके पर बाइक की बिक्री होने के बाद नीरज मोटी रकम लेकर अपने घर लौटेगें.इसी वजह से अपराधियों ने नीरज कुमार कि लूट और उनकी हत्या की योजना बनाई जिसमें 9 अपराधी शामिल थे.

लेकिन वारदात के दिन नीरज कुमार झा जब घर लौट रहे थे तो उनके पास पैसे नहीं थे.पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने नीरज कुमार झा से रुपए की मांग की और नहीं देने पर उनकी मोबाइल छीन ली और उन्हें गोली मार दी.जिससे वह अपने घर के कैंपस में खून से लथपथ गिर गए.आननफानन मे इसके बाद उन्हें पटना ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड उसी इलाके का रहने वाला है,जिसने पैसे के खातिर लूट और हत्या की साजिश रची और इसके लिए अपने 9 साथियों को इस कांड में शामिल होने के लिए इकट्ठा किया.
उन्होंने बताया कि नीरज कुमार झा दिघी स्थित अपने बाइक एजेंसी से जब घर के लिए चले तो वहां पहले से तैनात दो अपराधियों ने अपने दो साथियों को जो गांधी चौक पर तैनात था उसे इसकी सूचना दी,जिसके बाद गांधी चौक वाले दो अपराधियों ने अगले दो अपराधी जो शूटर थे,उनको नीरज कुमार झा के घर पहुंचने की जानकारी दी.जिसके बाद एक सोची समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया.

Ravi sharma

Learn More →