पीयूष गोयल को मिला खाद्य आपूर्ति मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
————————————

नई दिल्ली — केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद केंद्र सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुये उनके विभाग केन्द्रीय खाद्य , सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता विभाग की जिम्मेदारी अब रेलमंत्री पीयूष गोयल को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, “प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल को उनके मौजूदा विभागों के अलावा, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाये।” इससे पहले, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया, और दिवंगत नेता की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा। कैबिनेट ने पासवान के लिए एक राजकीय अंतिम संस्कार को मंजूरी दी और प्रस्ताव पारित किया।

Ravi sharma

Learn More →