पीएम मोदी की कोरबा और भाटापारा में चुनावी सभा आज

रायपुर — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के लिये लगभग चार घंटे छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे । इस दौरान वे पहले कोरबा संसदीय क्षेत्र के इंदिरा स्टेडियम कोरबा और उसके बाद रायपुर संसदीय क्षेत्र के बलौदाबाजार जिलान्तर्गत भाटापारा के सुमाभांठा मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे । कोरबा में एसपीजी टीम की देखरेख में वाटर प्रूफ मंच का निर्माण किया गया है । एसपीजी टीम एवं जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। पुलिस द्वारा यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था तय कर ली गई है । सीएसईबी चौक से अशोक वाटिका मार्ग होते हुये एवं राताखार से तुलसीनगर होते हुये इंदिरा स्टेडियम पहुँचा जा सकेगा , पंद्रह स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गयी है । सुरक्षा की दृष्टि से मोदी की सभा में शामिल होने वालों के लिये पानी बोतल , छाता , कैमरा , लैपटॉप, गुटका , सिक्का , कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट , बीड़ी , माचिस , लाईटर , चाकू , कैंची , रेडियो , टिफिन , गुब्बारा , लेडीज पर्स , सहित अन्य सामान ले जाने पर रोक लगा दिया गया है। जिला पुलिस के अलावा जांजगीर चाँपा , बिलासपुर , मुंगेली से अतिरिक्त पुलिस की टुकड़ी बुलायी गयी है । चौथी बटालियन माना और बांगो से भी सशस्त्र बल के जवान कोरबा पहुंच चुके हैं । यहां प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिये दो गेट बनाये गये हैं। गेट नंबर एक से आम जनता को और गेट नंबर दो से व्हीआईपी एवं मीडिया कर्मियों को प्रवेश दिया जायेगा । कोरबा की चुनावी सभा में कोरबा , सरगुजा और रायगढ़ के सांसद प्रत्याशी सहित भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन , नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, केंद्रीय राज्य मंत्री विष्णुदेव साय , रामविचार नेताम , अमर अग्रवाल , पुन्नूलाल मोहले , भैयालाल राजवाड़े सहित सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे।
कोरबा की चुनावी सभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाटापारा के लिए रवाना होंगे जहां तीन हजार बाइक रैली निकालकर मोदी का भव्य स्वागत किया जायेगा । भाटापारा में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं । असामाजिक तत्वों से निपटने के लिये सात सौ पुलिस बल तैनात किये गये हैं । भाटापारा की सभा में जांजगीर चांपा और बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी सहित पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह , राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी , सांसद रमेश बैस , गौरीशंकर अग्रवाल , बृजमोहन अग्रवाल , राजेश मूणत , शिवरतन शर्मा , दयालदास बघेल , सहित भाजपा पदाधिकारी , कार्यकर्ता , जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहेंगे.

रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी

Ravi sharma

Learn More →