पीएम मोदी आज रखेंगे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला–वाराणसी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
वाराणसी – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 42वें दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे वाराणसी में 1420 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की रूपरेखा भी तय करेंगे , जिनका लोकार्पण नवंबर में करेंगे। पीएम काशी के गंजारी में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सभा के मंच से केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सौंपेंगे। वहीं काशी सांसद सांस्कृतिक समारोह के मेधावियों को पुरस्कृत करेंगे। वे यहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे , इस दौरान कई क्रिकेट स्टार उपस्थित रहेंगे। ये स्टेडियम भगवान शिव की थीम पर आधारित होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय कोऑपरेशन और कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे उत्तरप्रदेश में बने 16 अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। बताते चलें वाराणसी के गांजरी , राजातालाब में बनने वाला आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जायेगा। इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला की प्रेरणा भगवान शिव से ली गई है। जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर , त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाईट , घाट की सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था , बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित कियए गये हैं।  इस स्टेडियम की क्षमता 30 हजार दर्शकों की होगी। इसी तरह उत्तरप्रदेश में लगभग 1115 करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये 16 अटल आवासीय विद्यालय , विशेष रूप से मजदूरों, निर्माण श्रमिकों और कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुये बच्चों के लिये शुरू किये गये हैं। इन विद्यालयों का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और बच्चों के समग्र विकास में सहायता करना है। प्रत्येक स्कूल 10-15 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है जिसमें क्लास , खेल मैदान , मनोरंजक क्षेत्र , एक मिनी सभागार , छात्रावास परिसर , मेस और कर्मचारियों के लिये आवासीय फ्लैट हैं। इन आवासीय विद्यालयों में प्रत्येक में लगभग 1000 छात्रों को समायोजित किया जायेगा। वही काशी की सांस्कृतिक जीवंतता को सशक्त करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण ने काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव की संकल्पना को जन्म दिया है। महोत्सव में 17 विधाओं में 37,000 से अधिक लोगों ने भागीदारी की। जिन्होंने गायन , वाद्ययंत्र वादन , नुक्कड़ नाटक , नृत्य आदि में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कर्यक्रम के दौरान मेधावी प्रतिभागियों को रुद्राक्ष इंटरनेशनल कॉपरेशन एवं कन्वेंशन सेंटर में अपने सांस्कृतिक कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा।

पीएम का आज 42 वाराणसी दौरा
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री का काशी से गहरा लगाव है। चुनाव लड़कर पीएम बने नरेंद्र मोदी साल में कई बार काशी का भ्रमण करते हैं। लोकसभा चुनाव 2014 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सांसद और प्रधानमंत्री बनकर काशी से ऐसा नाता जोड़ा कि प्रधानमंत्री रहते नौ सालों में 41 बार यहां पहुंच चुके हैं। अब वाराणसी आज आगमन उनका अगला 42वां दौरा होगा। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के अगले ही दिन 16 मई 2014 को काशी पहुंचकर गंगा आरती की। उसी दौरान स्वच्छता का संकल्प लिया जब पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की तो असि घाट पर फावड़ा चला कर काशी से संदेश दिया। मोदी 41 बार काशी आये उसमें चार बार एयरपोर्ट तक ही रहे। नौ सालों में तीन मौके ऐसे भी आये जब उनका दौरा विभिन्न कारणों से निरस्त भी हुआ। इस साल 2023 में पीएम 24 मार्च को संपूर्णानंद विवि में और 07 जुलाई को हरहुआ में जनसभा की थी।

Ravi sharma

Learn More →