पाँच साल में मुस्लिम देशों से प्रधानमंत्री मोदी को मिले छह पुरस्कार-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘अवॉर्ड ऑफ जायद’ से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार के बाद मुस्लिम देशों से बीते पाँच साल में प्रधानमंत्री को मिले पुरस्कारों की संख्या छह पहुँच चुकी है। जिससे पता चलता है कि उन्होंने मुस्लिम देशों से भारत के संबंध बेहतर बनाने के लिये कितने प्रयास किये हैं। मोदी का सम्मान करके मुस्लिम देश यूएई ने स्पष्ट कर दिया कि भारत के इस देश के साथ संबंध पहले से भी बेहतर हो गये हैं।
प्रधानमंत्री मोदी को मुस्लिम देशों से जो पुरस्कार मिले हैं उनमें बहराईन का ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनसां’, यूएई का ‘ऑर्डर ऑफ जायद’, फलस्तीन का ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फलस्तीन’, अफगानिस्तान का ‘आमिर अमानुल्लाह खान पुरस्कार’, सऊदी अरब का ‘किंग अब्दुलअजीज शाह पुरस्कार’ और मालदीव का ‘रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ शामिल हैं।
अधिकारियों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी की ‘नवाचार विदेश नीति’ सुनिश्चित करती है कि भारत के मुस्लिम देशों के साथ रिश्ते पहले से भी बेहतर बनें। एक अधिकारी का कहना है, “जहां तक मुस्लिम देशों का सवाल है प्रधानमंत्री मोदी की व्यक्तिगत कूटनीतिक ने भारत के लिये शानदार परिणाम दिये हैं। जिससे पर्याप्त निवेश बढ़ा, हज कोटा में वृद्धि हुई और इसके साथ साथ वहाँ कैद कैदियों की भी वापसी हुई।”
प्रधानमंत्री मोदी हमेशा से ही ये बात कहते आये हैं कि ये पुरस्कार किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि 130 करोड़ भारतीयों और उनकी मूल्य प्रणाली के लिये है।

Ravi sharma

Learn More →