पन्द्रह अगस्त परेड रिहर्सल में गये प्रधान आरक्षक की मौत-बलरामपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलरामपुर — जिले के पुलिस लाईन में आज स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के बीच सीआरपीएफ का प्रधान आरक्षक अचानक गिर गया। जिसे अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले में स्थित पुलिस लाईन में स्वतंत्रता दिवस के लिये परेड रिहर्सल के दौरान 62वीं बटालियन सीआरपीएफ का एडम स्टाफ रहा प्रधान आरक्षक गोरेलाल अहिलवार लाईन के बाथरूम के पास सिर और सीने में दर्द की शिकायत करते हुये अचानक गिर गया। इसके बाद वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने गोरेलाल अहिलवार को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर संजय कुमार झा , पुलिस अधीक्षक टीआर कोसीमा सहित सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर प्रधान आरक्षक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके गृहग्राम खादेरी , थाना आंटियागढ , जिला दमोह मध्यप्रदेश भेज दिया है ।

Ravi sharma

Learn More →