पति पत्नी दोनो ने रखा करवा चौथ का व्रत-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – आज देश भर में सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लम्बी उम्र , उत्तम स्वास्थ्य एवं जीवन में प्रगति की कामना के साथ करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा। रात में चाँद के दिखने पर शिव परिवार का विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर छलनी में दीपक रखकर चाँद का दर्शन करते हुये दूध और पानी का अर्घ्य दिया। फिर उसी छलनी से अपने पति को देखती हुई उनकी भी पूजा अर्चना कर पति के हाथ से पानी पीकर अपने व्रत पूरा करती हुई फलाहार की। लेकिन इन सर्वसाधारण से हटकर सामान्य वर्ग हित सुरक्षा आंदोलन के डा० उत्कर्ष त्रिवेदी ने अपनी पत्नी अदिति त्रिवेदी के साथ आज निर्जला रहकर करवा चौथ व्रत रखा। और चाँद निकलने पर दोनों ने एक दूसरे को प्रसाद खिलाकर और पानी पिलाकर व्रत तोड़ा। गौरतलब है कि अदिति त्रिवेदी स्वयं इंजीनियर है और माँ भारती विद्या मंदिर कोटा (रायपुर) का संचालन भी करती हैं। अभी इनके वान्या नाम की पाँच माह की छोटी सी बेटी भी है। दिन भर की व्यस्ततम कार्य और नन्हीं बेटी की देखरेख के बावजूद भी दोनो ने एक साथ करवा चौथ व्रत रहकर समाज में एक अनोखा मिशाल कायम किया है जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। पति द्वारा करवा चौथ व्रत रखे जाने पर डा० उत्कर्ष त्रिवेदी ने कहा कि ” यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते , रमन्ते तत्र देवता।” जहाँ नारी का सम्मान होता है वहीं देवता निवास करते हैं यानि सुख, समृद्धि आती है। हमें छोटी छोटी बातों पर मनमुटाव या दिखावा ना करके पति पत्नी के बीच आपसी तालमेल बनाये रखने की आवश्यकता है। जब पत्नी अपने पति की सलामती के लिये व्रत रख सकती है तो पत्नी को भी अपने लिये ऐसे ही पति की आकांक्षा हमेशा होती है जिस पर हमें खरा उतरने की आवश्यकता है।

Ravi sharma

Learn More →