पटना समेत कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,फिर होगी तेज बारिश-

पटना-सूबे मे लगातार बारीश से बिगड़े हालात अभी सुधर भी नही पाये है की एक बार फिर मौसम विभाग ने बिहार मे बारीश को लेकर अलर्ट जारी किया है.जारी सूचना के मुताबिक पटना,खगड़िया, बेगूसराय और वैशाली मे ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.आपको बता दे की पिछले 2 दिनों से राजधानी पटना में बारिश रुकी हुई है.लेकिन इस जारी अलर्ट के मुताबिक पटना में फिर 3 अक्टूबर यानी गुरुवार से तेज बारिश होगी.वहीं नवादा, नालंदा,जहानाबाद,भोजपुर और बक्सर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग की तरफ से सरकार को इस अलर्ट से वाकिफ करा दिया गया है.राजधानी पटना मे बारिश के जलजमाव की वजह से बाढ़ जैसे बने हुए है.राजधानी के कई इलाकों में हजारों लोग रोजमर्रा की जरूरत की चींजो से भी महरूम है.वही सरकार और कई दलों के लोग,कई सामाजिक संगठनो के द्वारा अपने घरों में फंसे लोगों के बीच राहत साम्रगी पहुंचाने का प्रयास जारी है.

Ravi sharma

Learn More →