पटना-मामूली बात पर पंचायती के दौरान पूर्व वार्ड पार्षद के बेटे कि गोली मारकर हत्या-

पटना-पटना सिटी के रानीपुर पैजावा इलाके में पंचायती के दौरान एक युवक कि गोली लगने से मौत हो गई. मामूली सी बात को लेकर बवाल बढ़ने पर पंचायती होने लगी और अंततः पंचायती के दौरान हि एक युवक कि हत्या हो गई.उसके बाद बवाल इतना ज्यादा हो गया कि हत्या,रोड जाम, आगजनी,पुलिस पर पथराव और फायरिंग तक हुई.कई घंटों तक NH-30 जाम रहा.घटना के संबंध मे अब मिल रही जानकारी के मुताबिक रानीपुर पैजाबा इलाके के पूर्व वार्ड पार्षद देवेंद्र सिंह के बेटे ने सुबह अपनी मोटरसाइकिल पड़ोसी के दुकान के सामने खड़ी कर दी थी.जिसके बाद मोटरसाइकिल हटाने को लेकर पड़ोसी के साथ बहस भी हुई. उसके कुछ हि देर बाद उक्त पड़ोसी का बेटा नवलख्खा अपनी SUV गाड़ी से वहां पहुंचा.जिससे मोटरसाइकिल टच कर गई और थोड़ा नुकसान भी हुआ.इसके बाद दोनों के परिवार वालो मे कहासुनी होने लगी.बात बढऩे कि हालत मे घर केे बाहर हि दोनों पक्षों के बीच पंचायती भी होने लगी.बताया जाता है कि पूर्व वार्ड पार्षद देवेंद्र सिंह नवलख्खा के पिता से माफी भी मांग रहे थे.लेकिन इसी बीच पड़ोसी के तरफ से एक गोली चली जो सीधे पूर्व वार्ड पार्षद के बेटे रवि के बाएं आंख के उपर लगी और सिर को छेदती हुई बाहर  निकल गई.गोली लगते ही रवि की मौके पर मौत हो गई.वहीं इस घटना के तुरंत बाद नवलख्खा और उसका पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया.हालांकि गोली नवलख्खा ने चलाई या उसके किसी दोस्त ने यह अब तक स्पष्ट नहीं है.घटना के बाद देवेंद्र सिंह के समर्थक व हत्या से गुस्साए लोग सड़क पर उतर गए.और लोगों ने नवलख्खा और उसके साथियों की 5 बाइको में आग लगा दी.सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया.गोलियां भी चलाई गई.जिसके जवाब में पुलिस ने भी 2-3 राउंड गोली चलाई. हालांकि सुबह से शुरू हुआ हंगामा पुलिस अधिकारियों कि काफी कोशिशों के बाद शाम तक शांत हो सका.मौके पर सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार खुद मौजूद थे. इस मामले में पुलिस के सामने नवलख्खा समेत आठ आरोपियों के नाम सामने आए जिसके बाद इन सभी के खिलाफ बाईपास थाना में मामला दर्ज किया गया है.

Ravi sharma

Learn More →